छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

परियोजना विभाग में ऑनलाइन सुरक्षा समारोह का हुआ आयोजन

समारोह में बीएसपी बिरादरी के साथ ठेका कंपनी के सुरक्षा उपायों को भी किया पुरस्कृत

भिलाई। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष परियोजना विभाग के वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार ऑनलाइन आयोजित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मु य महाप्रबंधक परियोजनाएँ -कोक एवं मिल्स बिप्लब डे विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा सभी परियोजना अंचल प्रभारी, सुरक्षा अधिकारी एवं कांट्रेक्टर के वरिष्ठ प्रतिनिधि ऑनलाइन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए के भट्टा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विजेता परियोजना अंचल, ठेकेदार, सुरक्षा अधिकारी एवं ठेका कर्मियों को बधाई देकर परियोजना कार्यक्षेत्र में किये जा रहे विशेष सुरक्षा उपायों की सराहना की। उन्होंने आव्हान किया कि शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बीएसपी के सभी एवं ठेका प्रतिनिधि मिल-जुलकर, सतर्कता एवं सामंजस्य के साथ कार्य करें। वर्तमान कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने विशेष सुरक्षा सावधानियों के साथ कार्य करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष व महाप्रबंधक परियोजनाएँ-कोक एवं मिल्स बिप्लब डे ने परियोजना के जोखिमपूर्ण कार्यों में सुरक्षा की विशेष महत्ता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा पुरस्कार एक स्वस्थ पर परा एवं प्रतिस्पर्धा को जन्म देकर बेहतर सुरक्षा संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सर्वप्रथम सुरक्षा पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष व महाप्रबंधक परियोजनाएं-पॉवर टी डी वेंकटरमन ने स्वागत उद्बोधन देकर सुरक्षा पुरस्कार की अवधारणा एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सुरक्षा पुरस्कार मूल्याँकन समिति की ओर से सहायक महाप्रबंधक परियोजनाएं -सुरक्षा, मानव संसाधन एवं राजभाषा अशोक जसवानी ने बताया कि किस प्रकार कड़े सुरक्षा मानदंड और प्रक्रिया के आधार पर इन पुरस्कारों का चयन किया गया है।

परियोजना विभाग में सर्वश्रेष्ठ अंचल का सुरक्षा पुरस्कार स्टील जोन, सर्वश्रेष्ठ अंचल सुरक्षा अधिकारी का पुरस्कार अमित राय परियोजनाएँ-पॉवर एवं व्यवहार आधारित सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काउंसलिंग के लिए वरिष्ठ प्रबंधक परियोजनाएँ-इलेक्ट्रिकल इनेबलिंग घनश्याम देवांगन को पुरस्कार दिया गया। परियोजना विभाग में बेस्ट कांट्रेक्टर का सुरक्षा पुरस्कार स्टील अंचल में कार्यरत मेसर्स सिम्पलेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिया गया। कंपनी द्वारा परियोजना क्षेत्र में बेहतर वातावरण बना कर सुरक्षित कार्य को अंजाम देना अनुकरणीय है। वहीं सर्वश्रेष्ठ कांट्रेक्टर सेफ्टी ऑफिसर के सुरक्षा पुरस्कार मोहम्मद अफसर, मेसर्स मुकंद क्रेन्स, अंकित सिंग, मेसर्स वोल्टास,  एल वासु मेसर्स ईपीआई एवं अश्वनी शर्मा, मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स को दिए गए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कांट्रेक्टर वर्कर के सुरक्षा पुरस्कार तानसेन सिन्हा, मेसर्स अजित इंटरप्राईजेस, मनीष कुमार, मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स, सनातन नाहक, मेसर्स रविन्द्र कुमार, लक्ष्मण प्रसाद साहू, मेसर्स एमआरएल एवं चेटेश्वर कुमार, मेसर्स डेनीअली-कोरस को दिए गए। पुरस्कार के रूप में सभी को मोमेंटो/ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Related Articles

Back to top button