खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
इस साल मोहर्रम में सिर्फ एक ताजिया ही पहुंचेगी करबला
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। मोहर्रम कमेटी भिलाई नगर की सालना बैठक सोमवार को करबला में हुई। जहां सभी ताजियादारों, अखाड़ा, सवाली कमेटियों के पदाधिकारी शामिल हुए। कमेटी के चीफ आर्गनाइजर गुलाम सैलानी ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व को बड़ी ही सादगी से मनाया जाएगा। एक ताजिया शरीफ सिर्फ गफ्फार कॉलोनी छावनी से निकलकर नंदिनी रोड होते हुए पावर हाउस चौक से करबला पहुंचेगी। इस दौरान आम लोगों के जुलूस में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।