छत्तीसगढ़

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

गणोत्सव के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा जारी किए दिशा निर्देश के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक 2283/SW/12.08.2020 के कंडिका 8,12,13 पर पुनर्विचार करनी की मांग की गई। जिसपर अपर कलेक्टर महोदय ने सकारात्मकता दिखाई।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश जालान जी ने बताया कि कंडिका 12 मे यह कहना कि संक्रमण की स्थिति में पूरा व्यय समिति से लिया जाएगा, यह अनुचित और गलत है। इसका हम विरोध करते हैं।

जिलासहमंत्री प्रखर तिवारी ने बताया कि एक.बार अनुष्ठान प्रारंभ होने के बाद जबतक अनुष्ठान संपन्न नही.हो जाता पूजा रोकी नहीं जा सकती, कंडिका 13 में यह कहना कि संक्रमण की स्थिति में तत्काल पूजा बंद करनी होगी यह हिन्दूओं कि धार्मिक भावना तथा उनके धार्मिक मान्यताओं के विपरीत है।

प्रतिनिधि मंडल में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अंकित बुन्देला,जिलासहमंत्री प्रखर तिवारी, जिला सेवा प्रमुख आयुष नामदेव, जिला समरसता प्रमुख आकाश ताम्रकार ,रितिकेश मार्को ओम ताम्रकार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button