निगम क्षेत्र के खराब सड़को का जल्द होगा मरम्मत

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा स्वीकृत कार्य को पूरा कराने दिया जोर
भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में बारिश की वजह से खराब हुए सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाएगा। बुधवार को अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नोडल अधिकारी रमाकांत साहू की उपस्थिति में चर्चा की। उन्होने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व सांसद विजय बघेल के निधि से होने वाले विकास कार्य को शीघ्र पूर्ण करने कहा।
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे सड़कों को पहले चिन्हित करे जो बारिश की वजह से खराब हुआ है। सड़कों में हुए गड्ढों को मुरम व डस्ट से पेक करने कहां। साथ ही स्थाई कार्य के लिए मरम्मत प्रस्ताव तैयार कर लोक निर्माण विभाग दुर्ग को भेजने कहां। समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता आर के साहू, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, सहायक अभियंता बी के सिंह, उप अभियंता हिमाशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, उमयन्ती ठाकुर उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी व शौचालयों की मानिटरिंग
रिसाली निगम क्षेत्र के रूआबांधा, टंकी मरोदा व डुंडेरा में कुल 4 सुलभ शौचालय और नेवई व स्टेशन मरोदा में आंगनबाड़ी निर्माणधीन है। आयुक्त ने उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को शीघ्र अधुरे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सड़कों पर फोकस
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने प्रगति नगर सड़क 12 और आजाद मार्केट के खराब सड़कों का उल्लेख करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के सभी सड़कों का पहले फिलिंग कार्य करे। साथ ही बेहद खराब हुए सड़कों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।
दो करोड़ के विकास कार्य
उल्लेखनीय है कि दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निधि से निगम क्षेत्र में 30 लाख की लागत से सी. सी. रोड व मंच निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह सांसद विजय बघेल की निधि से 1.50 करोड़ से उद्यान व सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत है। लॉकडाउन की वजह से अधुरे पड़े कार्य को आयुक्त ने शीघ्रता से पूर्ण कराने के आदेश दिए है।