Viral video: डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो हो रहा है वायरल

केशकाल । कोविड19 के संक्रमंण को देखते हुए शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जन को सावधानी बरतने की सलाह दिया जा रहा है। वंही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा में विभाग के चिकित्सक के उपस्थिति में डीजे धून में भारी शोर गुल हंगामा मचाते हुए जो डांस चला है उसका विडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में इसे कोरोना से बचने बचाने के लिए देश दुनिया में चल रहे जद्दो जेहद के बीच कोरोना भगाने हेतु स्पेशल डांस का ईजाद करते हुए इसे कोरोना डांस बताकर माखौल उड़ाया गया है। पर हकिकत तो यह है कि यह डांस एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के जन्मदिन के बर्थडे पार्टी पर किया गया है। जिसमें अस्पताल के स्टाफ ने पूरे जोशो खरोश एवं हर्षोल्लास के साथ अपनी भागीदारी निभाया है। बड़े मजे की बात है कि अस्पताल के डाक्टर भी उत्साहवर्धन करते विडियो बनाते डिजे के धून में थिरकते नजर आ रहे है।
इस दरम्यान अस्पताल में भर्ती मरीजों और उपचार्थ आने वाले मरीजों का क्या हाल हुआ होगा यह महज कल्पना किया जा सकता है पर यह तो तय है कोरोना का खतरा और उससे बरती जाने वाली सावधानियों को कुछ देर के लिए दरकिनार रख दिया गया था। अस्पताल के अंदर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर से लेकर स्टाप तक ने डीजे के धून में जो डांस पार्टी किया है उसका विडियो बाहर जमकर वायरल हो रहा है और लोग चटकारा लेते नाना प्रकार का कमेंट्स करते शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की खबर ले रहे हैं।