शहर विधायक अरुण वोरा ने वीर सपूतो को दी श्रधान्जली
दुर्ग / देश के वीर सपूत शहीद भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,सुख देव एवं राज गुरु को आज श्रध्दा सुमन आर्पित कर रहा है इसी तारतम्य में दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा अपने वरिष्ट कांग्रेसियों के साथ ग्रीन चौक में स्थित इनकी प्रतिमा पर जाकर श्रध्दा सुमन अर्पित किये !
इस अवसर पर शहर के विधायक अरुण वोरा ने कहा कि आज देश इन वीर शहीद सपूतो के कारण आजाद हुआ है इनका बलिदान ही हमारी सच्ची प्रतिक है इनके कारण ही हमारे देश में अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ एवं इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने आगे कहा की शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सुखदेव एवं राज गुरु का स्मरण हमारे लिए एक प्रेरणा एवं पथ प्रदर्शक के रूप में वर्तमान समय की चुनोतियो से लड़ने का संबल प्रदान करता है तथा इनके पथ पर चलते हुए हम कांग्रेसी लोग सदेव इनके स्मरण को याद करते हुए देश के वर्तमान हालत पर गंभीर स्थिति को ध्यान में रखकर कांग्रेस की रीति निति को आगे बढ़ाकर एक जुट रहना है !
इस अवसर पर शहर के विधायक अरुण वोरा, शहर अध्यक्ष आर एन वर्मा और महिला कांग्रेस की नेत्री रतना नारमदेव के अलावा सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ट एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !