छत्तीसगढ़

सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का संसदीय सलाहकार एवं संसदीय सचिव ने किया निरीक्षण

सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का संसदीय सलाहकार एवं संसदीय सचिव ने किया निरीक्षण
कांकेर मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी ने आज बुधवार को कांकेर शहर में किये जा रहें सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान, वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी.एम. अपर कलेक्टर एस.के वैद्य, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.आर वैष्णव, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ संतोष नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव और तहसीलदार कांकेर मनोज मरकाम भी मौजूद थे।

 


संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कांकेर शहर से प्रवाहित होने वाले दूध नदी के पुल से लेकर घड़ी चौक तक संचालित सड़क निर्माण कार्य का पैदल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिये। उन्होंने पुराना बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण किया और उसे व्यवस्थित करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। घड़ी चौक के पास बीएसएनएल ऑफिस के सामने बाल उद्यान एवं ओपन जिम का द्रुत गति से निर्माण किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक मार्ग दर्शन दिये गये।

Related Articles

Back to top button