सड़क दुर्घटना में घायल धमधा ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष की मौत
दुर्ग। पिछले तीन दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे में बूरी तरह घायल धमधा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राणा का उपचार के दौरान रायपुर के एमएमआई अस्पताल में आज मौत हो गई। ज्ञातव्य हो कि धमधा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष राणा 5 अगस्त की देर शाम गोरपा स्थित अपने फार्म हाउस से कार में लौट रहे थे। इसी दौरान एक अन्य कार से इनके वाहन की भिडंत हो गई जिसमें संतोष राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए रायपुर स्थित एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज वे अंतिम सांस लिये।
बताया जा रहा है कि राणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, जो वर्तमान में धमधा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष थे। इसके अलावा वे विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस की रीति नीति को आगे बढाने का कार्य करते रहे। श्री राणा दो बार पानी पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष थे। एक बार जिला पंचायत के सदस्य रहे है तथा गोरपा सहकारी समिति के अध्यक्ष भी थे। उनके पिता भी ग्राम गोरपा के पांच बार सरपंच रह चुके हैं।