मर्दापाल पुलिस ने हत्या के फरार आरोपीयों को धुर नक्सल ग्राम तुमड़ीवाल से किया गिरफ्तार/ Mardapal police arrested the absconding accused of murder from Tumdiwal
कोंडागांव। विगत अप्रेल माह में थाना मर्दापाल के अति नक्सल संवेदनशील ग्राम तुमड़ीवाल मे आपसी विवाद मे गांव के ककड़ीपदर पारा निवासी चितु कश्यप की हत्या वहीं के कुछ अन्य ग्रामीणों ने एक राय होकर डण्डा एवं कुल्हाड़ी मारकर कर दी थी। मामले के साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से शव को दफन कर दिया गया तथा पुलिस को घटना की जानकारी देने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दी गई । बाद मे मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना थाने में दी जिस पर कोण्डागांव पुलिस ने हत्या 302 एवं साक्ष्य छुपाने 201 सहित भा.द.वि के धाराओं तहत् मामला पंजीबध्द कर विवेचना में सभी फरार आरोपियों की तलाश खोजबीन जारी थी।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिदार्थ तिवारी के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मर्दापाल रमन उसेंडी के नेतृत्व में जिला बल मर्दापाल एवं डीआरजी की संयुक्त टीमों ने धुर नक्सल ग्राम तुमड़ीवाल बेड़मा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर ग्राम के ककड़ीपदर पारा से उक्त प्रकरण के आरोपियों बलराम, मनीराम, मनकर, मिलू एवं एक अन्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले का सह आरोपी पोहडु पहले से नक्सल प्रकरण मे अन्य मामले मे न्यायिक रिमांड पर है फिलहाल सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी रमन उसेंडी एवं यश्वंत सिह शयाम ने किया तथा हत्या के सभी आरोपियों को पकड़ने मेे सफलता हासिल की।
आपको बता दे की ग्राम तुमड़ीवाल जिला कोंडागांव, जगदलपुर, नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्रों से सटा घने जंगलों एवं पहाड़ियों के बीच बसा दुर्गम क्षेत्र है।
Read news in English
Kondagaon – In the last April, in a mutual dispute in the highly Naxal-sensitive village Tumdiwal of Mardapal police station, Chitu Kashyap, a resident of Kakkaripadar Para, was killed by some other villagers there with a stick and ax. The body was buried in order to hide the evidence of the case and villagers were also threatened to kill them after informing the police about the incident. Later, the relatives of the deceased gave information of the incident to the police station, on which the Kondagaon police registered the case under the UID sections including murder 302 and concealment of evidence 201 and investigation was going on in search of all the absconding accused.
In the same sequence, under the direction of Superintendent of Police Kondagaon Siddharth Tiwari and under the guidance of Superintendent of Police Anant Kumar Sahu and DSP Deepak Mishra, the joint teams of District Forces Mardapal Raman Usendi and joint teams of DRG, Special in Dhur Naxal Village Tumdiwal Bedma area. The campaign has succeeded in catching Balaram, Maniram, Mankar, Milu and one other accused in the said episode from the village’s Kakaripadar Para. Pohdu, a co-accused in the case, is already on judicial remand in another case in the Naxalite case, currently all the accused have been duly arrested and sent on judicial remand. The campaign was led by the station in-charge Raman Usendi and Yashwant Singh Shayam and succeeded in catching all the accused of the murder.