दुर्ग निगम ने वसूला जुर्माना

सुवामल गुजमल, पूनम बूट हाउस, साड़ी दुकान ने किया लॉकडाउन का उलंघन
निगम अमला ने 33 लोगों से वसूला 33 हजार रूपये जुर्माना
दुर्ग! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम के तीन दलों को अमला अलग-अलग क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों की निगरानी किये। इस दौरान गांधी चौक के पास सुवामल गुजरमल किराना दुकान निर्धारित समय के बाद भी सामान विक्रय करते पाया गया । इसी प्रकार नया बस स्टैण्ड में साड़ी दुकान खुला पाया गया। जबकि दीपक नगर ममें अण्डा सेंटर खुला पाया गया। वहीं लगभग 27 आम जनता बिना मास्क के मिले। इस तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 33 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही कर 33,300 रु0 वसूल किये गये। निगम आयुक्त ने आम जनता के साथ ही व्यवसायियों, दुकानदारों से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है अत: आपका सहयोग सजगता ही संक्रमण का बचाव है। अत: नियमों का पालन करें सुरक्षित रहे, स्वस्थ्य रहें।
इस आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 6 अगस्त तक जारी लॉकडाउन में राखी और ईद त्योहार को देखते हुये दो दिन 29 और 30 जुलाई तक सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किराना और राशन दुकानों को खोलने की छूट प्रदान किया गया था। इसके अलावा किसी भी व्यवसाय को संचालित करना प्रतिबंधित था। निगम की निगरानी दलों ने भ्रमण कर निर्धारित समय पर दुकानों को बंद कराया। जिन दुकानदारों द्वारा निर्धारित समय के बाद भी सामानों की बिक्री की जा रही थी उन दुकानदारों से जुर्माना वसूल किये। हमारा मकसद आम जनता और व्यवसायियों से जुर्माना काटने की मंशा नहीं हैं। बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव का उपय के तहत् लोगों को सचेत करना है इस प्रकार नियमों का पालन नहीं करने वालों को अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। कार्यवाही के दौरा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, राजू सिंग, सुरेश भारती तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।