शराब के साथ कोरोना सप्लाई कर रही है भूपेश सरकार-पूर्व विधायक डाहरे
भिलाई। प्रदेश पूर्ण शराब बंदी का गंगा जल उठाकर कसमें खाने वाली सरकार शराब के साथ कोरोना का सप्लाई कर रही है। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जेवरा सिरसा, ननकी जैसे प्रदेश के कई जगहों पर देशी, विदेशी मदिरा दुकान धडल्ले से खोल कर रखी है जबकि दुर्ग जिला पूर्ण लॉक डाउन है। प्रदेश में दिनों दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। शराब दुकानों की भीड़ दिल दहला देने वाली है, पुलिस रास्ता चलने वालो को पिटती है, कार्यवाही करती है, माना सरकार को पैसे की जरुरत है, पर शराब के साथ कोरोना सप्लाई कर पैसे कमाने से क्या लाभ। सरकार को इस बात की चिंता करने चाहिए कि शराब पीकर या कोरोना पाकर मरेगा तो गरीब ही। जिस गरीब के हाथों ने आपके हाथ पर भरोसा किया, आज उन हाथों में शराब और कोरोना मत थमाओ। जिन क्षेत्रों में शराब दुकान खोले है वहाँ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जेवरा सिरसा में रायपुर,राजनांदगाव तक के लोग खरीदने आ रहे है। वहीँ नंनकी में खैरागढ़ तक के लोग पहुंच रहें है। भूपेश सरकार शराब बेचने पर जितनी सजग है उतनी कोरोना कंट्रोल पर होती। अहिवारा विधानसभा क्षत्रे में सरकार मदिरा दुकान खोल कर शराब के साथ कोरोना परोसना बंद करें अन्यथा क्षेत्र की जनता स्वयं उग्र होकर आन्दोलन करेंगी।