छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल ने कंपनी की मेडिक्लेम योजना वेबसाइट की लॉन्च

लाभार्थियों को घर से ही मिल सकेगा सुविधा का लाभ

नई दिल्ली। आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड ने कंपनी की मेडिक्लेम योजना से जुड़े 1 लाख 20 हजार लाभार्थियों के लिए एक एकीकृत वेबसाइट लांच की। इन लाभार्थियों में सेल के रिटायर्ड कार्मिक और उनके पति या पत्नी भी शामिल हैं। कंपनी ने आगे बढ़कर पहल करते हुए, अपने रिटायर्ड कार्मिकों को मेडिक्लेम योजना की वन स्टॉप सर्विस की सुविधा प्रदान की है, जिससे वे मौजूदा कोरोना वायरस महामारी में बिना किसी बाहरी संपर्क के इस सुविधा का लाभ उठा सकें। माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पदभार संभालने के बाद से ही, सेल के अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था को सेल कार्मिकों के साथ-साथ, आम जनता के लिए भी और अधिक सुचारु बनाने पर लगातार जोर देते रहे हैं। सेल मेडिक्लेम स्कीम से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे सदस्यों के ई-कार्ड, गाइड बुकलेट, सभी नेटवर्क अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के विवरण, अपेक्षित क्लेम फॉर्म और अंडरटेकिंग, सर्कुलर और स्कीम इत्यादि इस वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध होंगे। इस वेबसाइट पर सदस्य अपनी प्रोफाइल और सदस्यता की स्थिति देख सकेंगे, पूर्व-अधिकृत दावा की सूचना भेज सकेंगे, दस्तावेज/एडीआर आदि अपलोड करके अपने दावों इत्यादि को ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे; और इस पोर्टल पर अपने दावे के निपटान की स्थिति की निगरानी कर सकते हैं। कम्यूटर पर एक क्लिक की सुविधा वाली इस स्कीम से बुजुर्गों को खुद की आवाजही से निजात मिलेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button