छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा निगम में गोबर खरीदी केन्द्र का शुभारंभ

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई.चरौदा क्षेत्रांतर्गत वार्ड 37 सिरसाभाठा से वृक्षारोपण करने के पश्चात् गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी केन्द्र का शुभारंभ दलेश्वर साहू, अध्यक्ष, छग राज्य ग्रामीण एवं शिक्षा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री द्वारा पांच किसानों से गोबर खरीदकर किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि छग सरकार द्वारा चलाई जा रही गोधन न्याय योजना ग्रामीणों, किसानों को लाभ पहुंचाने की एक अभिनव योजना है। इस योजना के तहत् ग्रामीणों को शुद्ध रूप से आय का सुअवसर सरकार द्वारा दी जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने गोबर का लेप लगाकर इस शुभ कार्य का शुरूआत किया। इस योजना में सरकार द्वारा गोबर खरीदने से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को अर्थव्यवस्था बढ़ाने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। साथ ही जैविक खाद निर्माण से जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सरकार बहुत ही सोच विचार कर ऐसे योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है, जिससे हमारे स्व.सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार का सुअवसर घर पर ही प्राप्त हो जावेगी। स्व.सहायता समूह के महिलाओं को अपने समूह का संचालन जिम्मेदारी से करने की बात भी  मंत्री द्वारा कही गई। इस अवसर पर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, वार्ड पार्षद दीपा चंद्राकर, बहलराम साहू, मोहन साहू, आशीष वर्मा, उमेश बघेल, मनोज मढ़रिया, एलबी वर्मा, प्रकाश लोहाणा, पप्पू चंद्राकर, बालमुकुंद वर्मा उपस्थित थे। निगम की ओर से आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरके चंद्राकर, सहायक लेखा अधिकारी आरके देवांगन, सहायक अभियंता विमल शर्मा, डीके पाण्डेय, उपअभियंता प्रशांत शुक्ला, विक्टर वर्मा, किसलय साहू, रेवती रमन शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा, सुरेश नासरे, सुरेश वर्मा,  छन्स्ड मिशन प्रबंधक आदित्य भट्नागर, कुंती वर्मा, अमृत पाल सिंह के साथ स्व.सहायता समूह की महिलायें आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button