पेट्रोल डीजल की दामो को जीएसटी में लाने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। बहुजन समाज पार्टी दुर्ग शहर विधान सभा अध्यक्ष सचिन गवई के नेतृत्व में आज कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इन लोगों पेट्रोल डीजल के दामो पर एकसाइज ट्यूटी व वैट टैक्स हटाकर (जीएसटी) टैक्स लगाने की मांग की। इस समय अन्तराश्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है लेकिन सरकार द्वारा टैक्स लगाकर इसकी कीमती कई गुनी हो जाती है। केन्द्र सरकार द्वारा 01 जुलाई 2017 को लाया गया (जीएसटी) गुड सर्विस टैक्स कानून एक देश एक टैक्स लाया गया था सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं एल.पी.जी से दूर रखा था, लेकिन कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तथा 18 रूपये जो पेट्रोल मिलना चाहिए वर्तमान में उसे इन सभी प्रकार के टेक्स के कारण 81 रूपये पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है, इसके कारण बेतहाशा मंहगाई भी बढने लगी है। इसलिए पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यटी व वैट टैक्स हटाकर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाये। ज्ञापन सौपने वालो में सागर सेन युवा नेता, वेदातक कुम्भकार दीपेन्द्र मेश्राम, बंटी चैर प्रमोद वासनिक अनिल मिर्जा छात्रगण उपस्थित थे।