छत्तीसगढ़
शहर के टेनिस खिलाड़ियों के सहमति से आज टेनिस मैदान में एक बैठक रखी गयी
राजा ध्रुव जगदलपुर – शहर के टेनिस खिलाड़ियों के सहमति से आज टेनिस मैदान में एक बैठक रखी गयी। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की संघ का पंजीयन किया जाएगा।
सभी टेनिस खिलाड़ियों के द्वारा अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर के.एल. आजाद को चुना गया , वही उपाध्यक्ष मो. फिरोज , सचिव थॉमस फिलिप , वरिष्ठ सह सचिव विनायक, कनिष्ठ सह सचिव कुणाल चालिसगांवकर और कोषाध्यक्ष श्याम कुमार को बनाया गया।