छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या…

बीजापुर – नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या…मेडिकल लीव पर घर आया था जवान…रात 10 बजे माटवाड़ा निवास में सोमारू पोयाम की हत्या की घटना को दिया अंजाम… फरसेगढ़ में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्त था जवान… 6 तीर और टंगिये से गई निर्मम हत्या… घटना में सहायक आरक्षक के पिता और मां भी हुए घायल… जांगला थानाक्षेत्र का मामला…एसपी कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि..