छत्तीसगढ़

जगदलपुर की लड़की को बहला फुसलाकर कर शहर से बाहर ले जा कर जबरदस्ती शाररिक शोषण करने वाला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजा ध्रुव जगदलपुर:- जगदलपुर की लड़की को बहला फुसलाकर कर शहर से बाहर ले जा कर जबरदस्ती शाररिक शोषण करने वाला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि अब्दुल कलाम वार्ड के प्रार्थी द्वारा थाना में अपनी पुत्री जो कि दिनाँक 23-6-20 से बिना बताए कही चले गयी है। रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
मामले को संज्ञान ले लेते हुए टीम गठित कर टीम द्वारा लगातार गुमशुदा नाबालिक की पता तलाश की जा रही थी, जिसके मोबाइल नम्बर के आधार पर लोकेशन पता किया गया। दिनाँक 27-6-20 को ओडिशा के पूजारिगुड़ा जिला कोरापुट में होना पता चला , उक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर गुम बालिका को पता तलाश कर दस्तयाब किया गया। बालिका से cwc पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि आरोपी रंजन धनपुल निवासी जिला कोरापुट के द्वारा बहला फुसलाकर कर ले जाया गया था , एवम जहां इक्छा के विरुद्ध उसके साथ शाररिक शोषण किया गया।
आरोपी रंजन धनपुल को 366, 376 भा. द.वि. 06 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button