छत्तीसगढ़

वन अधिकार अधिनियम 2006, प्रभावी के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण 30 जून से,

वन अधिकार अधिनियम 2006,
प्रभावी के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण 30 जून से,अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा 27 जून 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन मे वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में जांजगीर व सक्ती अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, वन विभाग के एसडीओ, अकलतरा, बलौदा, सक्ती के जनपद सीईओ और तहसीलदार को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है। यह प्रशिक्षण सक्ती में 30 जून बलौदा में 1 जुलाई और अकलतरा में 2 जुलाई को आयोजित होगा । निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण संबंधित जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में दो पालियों में क्रमशः दोपहर 12 से 2 बजे और 2.30 से शाम 4 .30 बजे तक आयोजित किया जाएगा । प्रशिक्षण में ग्राम वन अधिकार समिति के अध्यक्ष तथा सचिव, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और वन बीट गार्ड शामिल होंगे। प्रशिक्षण में उपखण्ड स्तरीय समिति के तीन नामांकित सदस्य, संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, रेंजर, डिप्टी रेंजर को भी उपस्थित रहने कहा गया है। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों, प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button