छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सुनियोजित तरीके से किसी भी वार्ड को स्वहित में विलोपित कर देना समझ से परे-संजय दानी

निगम बताये वार्डों के परीसीमन का आधार क्या है,जनसंख्या या क्षेत्रफल?

भिलाई।  भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में परिसीमन की जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है,  निगम प्रशासन इस बात को स्पष्ट करे की परिसीमन का आधार क्या है ? उक्त बातें नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद व पूर्व नेताप्रतिपक्ष संजय जे.दानी ने कही है। निगम प्रशासन द्वारा वर्तमान में परिसीमन जनसंख्या के आधार पर किया जा रहा है या मतदाताओं की संख्या के आधार पर या क्षेत्रफल आधार पर क्योंकि जहाँ तक हमारी जानकारी है कि जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार परिसीमन में सभी वार्डों में मतदाताओं की संख्या में समानता या इसके आसपास होनी चाहिये सिर्फ  योजनाबद्ध व सुनियोजित तरीके से किसी भी वार्ड को स्वहित में विलोपित कर देना समझ से परे है।

दानी में आगे कहा है कि वर्तमान ने निगम ने जो प्रस्ताव परिसीमन से संबंधित शासन को भेजा है उसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 69 को विलोपित कर वार्ड क्रमांक 68 में  समाहित किया जा सकता है यह पूर्ण रूप से हुडको वार्ड क्रमांक 69 में निवासरत जनता के साथ कुठाराघात है और न्यायसंगत नही है और उनके अधिकारों का हनन है, इस संबंध में  पूर्व पार्षद श्री दानी  तर्क है कि वार्ड क्रमांक 69 नगर निगम के अधीन है. जबकि वार्ड क्रमांक 68  हॉस्पिटल सेक्टर  संयंत्र प्रबंधन टाउनशिप क्षेत्र में आता है जहाँ मूलभूत सेवाओं की जिम्मेदारी प्रबंधन की है अत: हुडको को निगम व शासन से मिलने वाली विकास निधि को अब हॉस्पिटल सेक्टर में लगायी जाएगी जो कि हुडको की जनता के साथ अन्याय होगा अगर निगम प्रशासन को परिसीमन करना ही है तो हुडको के दोनों वार्डों को एक कर दे वर्तमान में वार्ड क्रमांक 69 के कुल मतदाता लगभग 4249 और 5 बूथ है,वार्ड क्रमांक 70 के कुल मतदाता लगभग 4500 और 5 बूथ है. इसी तरह वार्ड क्रमांक 68 हॉस्पिटल सेक्टर के कुल मतदाता 5280 और 4 बूथ है,तथा वार्ड क्रमांक 67 सेक्टर 8 की कुल मतदाता 4100 और 4 बूथ है।  हुडको के दोनों वार्डों के मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 8749 है हुडको के दोनों वार्डों को एक कर देना चाहिए और वार्ड क्रमांक 68 हॉस्पिटल सेक्टर व वार्ड क्रमांक 67 सेक्टर 8 जो कि टाउनशिप क्षेत्र में आते है वहाँ कुल मतदाता 9380 हो जाएंगे उन दोनों वार्डों को एक कर देना चाहिये यही प्रस्ताव अंतिम होना चाहिये.

जो कि हुडको की जनता के साथ न्यायसंगत होगा क्योंकि हुडको के दोनों वार्ड वर्तमान में जोन क्रमांक -01 नेहरू नगर जोन में आते है अगर वार्ड 69 को वार्ड क्रमांक 68 में शामिल किया जायेगा तो हुडको जोन – 05 में चला जायेगा जो टाउनशिप का छेत्र है जहाँ निगम व शासन की विकास निधि नही के बराबर है,इस मुद्दे पर उन्होंने सांसदगणों,सभी वरिष्ठ पूर्व मंत्री गणों, वर्तमान विधायकगणों व महापौर तथा समस्त  जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेकर साथ हीजिलाधीश,जिला निर्वाचन आयोग,निगम प्रशासन भी पुनर्विचार कर जनहित व लोकहित में उचित निर्णय लें ।

Related Articles

Back to top button