बी.एस.सी.हायर सेकेंडरी स्कूल लगरा के परिणाम शत-प्रतिशत

बी.एस.सी.हायर सेकेंडरी स्कूल लगरा के परिणाम शत-प्रतिशत प्रदीप रजक
जिला मुंगेली विकासखंड लोरमी अंतर्गत ग्राम लगरा मे सन 2015 से संचालित बिपत राम सुखनंदन प्रसाद चंद्राकर हायर सेकेंडरी स्कूल मे इस सत्र-2020 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा कक्षा 10 वी में 51 छात्र-छात्राएं परीक्षा मे शामिल रहे जो सभी उत्तीर्ण रहे कक्षा 12 वी 30 छात्र-छात्राएं दर्ज है लेकिन 29 छात्र-छात्राएं ने 2020 के परीक्षा मे भाग लिए जिसमे सभी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा 23 जून 2020 को 10 वी एवं 12 वी का रिजल्ट शिक्षा मंत्री जारी किया 10 वी एवं 12 वी का रिजल्ट बी,एस.सी.स्कूल बच्चों एवं संस्था के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया कक्षा 10 वी मे कुमारी प्रिति चन्द्राकर 96 प्रतिशत,कुमारी भुनेश्वरी 93 प्रतिशत,कुमारी श्रद्धा चन्द्राकर 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुई, कक्षा 12 वी मे कुमारी जानकी साहू 75 प्रतिशत,आशा ठाकुर 72 प्रतिशत ,अंकेश 71 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण रहा,स्कूल मे छात्राओं का दबदबा रहा, शत-प्रतिशत परीक्ष परिणाम से संस्था एवं अभिभावक गदगद है बच्चों के इस सफलता के लिए उनके माता पिता एवं गुरुजनों ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाये दी यह बताना लाजमी होगा कि बी.एस.सी.हायर स्कूल संस्था विधायक पंडरिया श्रीमति ममता/मनोज चन्द्राकर के छोटे भाई सोम चन्द्राकर द्वारा सन-2015 से संचालित है प्राचार्य सोम चन्द्राकर ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कुमारी प्रिति चन्द्राकर, कुमारी 96%भुनेश्वरी 93%कु,श्रद्धा चन्द्राकर 91% ने हमारे स्कूल के साथ-साथ जिले व हमारे गांव का नाम रोशन किया है और आने वाले छात्रों के लिए माण्डल रहेगे, विधायक ममता ने बच्चों को दी बधाई और कहा सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्रएं को बधाई आपका भविष्य उज्ज्वल हो और जो विद्यार्थी परीक्षा मे उत्तीर्ण नही हुए है वो हताश न हो कर और मेहनत करे आप अपने मेहनत पर विश्वास रखे सफलता जरूर मिलेगी, वही विधायक ममता ने प्राचार्य सोम चन्द्राकर, स्कूल के शिक्षकगण दुर्गा बारले,परमेन्द्र,साहू,अश्वनी यादव,उमाशंकर उपासना शर्मा की मेहनत का फल बताते हुए सराहना की एव बधाई दी बच्चों को ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कुण्डा,ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर,बीरू चन्द्राकर,सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव,ब्लॉक अध्यक्ष युंका शुभम चन्द्राकर,अशोक वैष्णव,भुनेश्वर निर्मलकर,बलराम चन्द्रवंशी,ने भी शुभकामनाये दी