छत्तीसगढ़

कोडिया स्कूल से दसवीं में आशीष एवं बारहवीं में खेमिन ने मारी बाजी

कोडिया स्कूल से दसवीं में आशीष एवं बारहवीं में खेमिन ने मारी बाजी
कोडिया/दुर्ग:- कोरोनाकाल के चलते लम्बे इंतजार के बाद मंगवार तकरीबन सवा ग्यारह बजे छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम से कई छात्र गदगद हुए तो कुछ छात्रों के मन में उदासी भर दिया।
वहीं जिला मुख्यालय से लगे गांव कोडिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अपने मेहनत से इस बार फिर बेहतर परिणाम दिए है।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय पिछले कई वर्षों से अपना परिणाम 90 प्रतिशत से ज्यादा देते आ रहा है। इस वर्ष भी बेहतर परिणाम के साथ कक्षा दसवीं में 92.85 प्रतिशत एवं बारहवीं का परिणाम 95.23 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं के 71 छात्रों में से 70 ने परीक्षा दिया था जिसमे से 27 ने प्रथम, 35 ने द्वितीय, 3 ने तृतीय श्रेणी हासिल किया व 5 छात्र असफल हुए। वही कक्षा बारहवीं में 43 में से 42 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 19 प्रथम, 21ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं 2 छात्रों का परिणाम पूरक आया है।
गुप्ता जी ने बताया कि कक्षा दसवीं में 88.6 प्रतिशत लेकर आशीष निषाद प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा बारहवीं के कामर्स समूह की खेमिन ने 77.2 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्राचार्य गुप्ता जी ने परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद सभी सफल छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा इस बेहतर परिणाम के पीछे बच्चों की मेहनत, पालकों का ध्यान एवं शाला परिवार के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए मैं सभी को बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।
शाला विकास समिति के आदित्य भारद्वाज ने शाला के परीक्षा परिणाम की प्रशंसा करते हुए शाला परिवार को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने शिक्षकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा बच्चों की मेहनत के साथ शिक्षकों का बच्चों के प्रति ईमानदार होना ही बेहतर परिणाम का द्योतक है।
शौर्य युवा संगठन के पुस्तकालय एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी ईशु साहू ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा जो छात्र कुछ नम्बरो से इस परीक्षा में पास नही हुए है उन्हें निराश नही होना चाहिए। जीवन मे यह असफलता ही आपको नए मुकाम के लिए सिख प्रदान करेगी। जितने भी सफल व्यक्ति इस दुनिया मे हुए है उन सभी के सफलता के पीछे छोटी छोटी बाधा एवम असफल प्रयास भी शामिल होती है इसलिए हतास न होते हुए दोबारा दुगने मेहनत से प्रयास करना चाहिए।
शाला के सभी सफल छात्रों को शाला विकास समिति के मलेश निषाद, किरण भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, शौर्य युवा संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, शौर्य संगठन के शिक्षा विभाग प्रभारी ईशु साहू, शाला के शिक्षक प्रीतम देवांगन, लुकेश नामदेव, नीलमणि उज्जवने, दानेश्वरी सिन्हा, निभारानी मधु, डॉ सरोज साहू समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button