Uncategorized

हनुमान भक्तों ने बचाई नंदी की जान

हनुमान भक्तों ने बचाई नंदी की जान

 डोंगरगढ़- आज दोपहर श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदसयो को सूचना मिली कि आई. टी.आई. अछोली मार्ग पर नवनिर्माणाधिन मकान में कल रात्रि से एक नंदी जो कि लगभग 15 फिट गहरे सेफ्टिक टैंक के गड्ढे में गिरकर अंदर फस गया है जिसके बाद तत्काल टीम को कॉर्डिनेट कर कड़ी

 

 

मश्क्कत के बाद गहरे गड्ढे से निकाला गया।

सुबह से जारी है गौ सेवा- आज सुबह जानकारी मिली कि सेवानगर में एक नंदी विरेन्द्र हथेल के घर के पास नाली में गिर कर फसा है जिसे सुबह हनुमान भक्तो के सहयोग से निकालकर उपचार कराया गया व दंतेश्वरीपारा में एक और गौ माता के पैर में चोट आई जिसका उपचार किया गया। हनुमान भक्तो के द्वारा प्रतिदिन गौसेवा का कार्य जारी है।

 


गौसेवा में समिति के हनी गुप्ता, मयूर हथेल, रजत देशपांडे, अविनाश शर्मा, प्रशांत गभने, द्रविण शुक्ला, शिवोम सिंह,हिमांशु गुप्ता, जयश वर्मा, अनीश टांक,सूरज नरेडी, अश्विन सोनी, नवदीप टांक,नवनीत अग्रवाल,अमन बेहरा, अतुल बेहरा, गोलू चौधरी व गोंडवाना यूथ क्लब के किशोर सिह नेताम व नगर पालिका स्वछता प्रभारी अमर करसे ,जेसीबी आपरेटर घनश्याम साहू व स्थानीय निवासीयो ने उपस्थित रह कर सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button