शाहिद जवानों को कांग्रेस *परिवार ने दी श्रधांजलि

*शाहिद जवानों को कांग्रेस *परिवार ने दी श्रधांजलि*
कवर्धा :-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *श्री मोहन मरकाम जी* निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *नीलू चंद्रवंशी* जी के द्वारा पूर्वी लद्दाख बार्डर की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक भिंडत में *हमारे 20 जवान शहीद* हुए हैं इनमे से एक हमारे छत्तीसगढ़ के कांकेर के शहीद गणेश कुंजाम जी की भी बार्डर पर पोस्टिंग थी, जिनका पार्थिव शरीर आज छत्तीसगढ़ लाया गया, छत्तीसगढ़ के इसी वीर सपूत एवं सभी शहीदों को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिंगनल चौक में कैंडल मार्च एवं मौन धारण कर हमले में हुए शहीदों को अश्रुपूरित *भावभीनी श्रद्धांजलि* दी गई एवं जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी जी ने कहा कि यदि देश की एक भी सपूत को क्षति पहुँचती है तो भारत माँ के हृदय चोटिल होती है, हमारे लिए एक-एक सैनिक अनमोल है ऐसे में केंद्रीय रक्षा मंत्री जी को उनके सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, उनको सुरक्षा के पुर्ण उपकरण से सुसज्जित कर उनके सुविधाओं का ध्यान रखना अतिआवश्यक है। चीन ने जो हमारे निहत्थे और समझाइस देने गए सैनिकों पर जो हमला किया वो घोर निन्दनीय है इस बार चीन को बख्शा नही जाना चाहिए चीन को करारा जवाब देना चाहिए केंडल मार्च में श्रीमती गंगोत्री योगी जी श्री ईश्वर शरण वैष्णव जी श्री होरी साहू जी श्री मुकुंद माधव कश्यप जी विद्यानंद चंद्रवंशी जी श्रीमती रानू दुबे जी अजहर खान जी शिव शंकर वर्मा जी तूकेश्वर साहू जी वीरेंद्र जांगड़े जी कन्नू आमदे जी सुधीर केसरवानी जी छोटू झारिया जी विनोद चंद्रवंशी जी मणिकांत त्रिपाठी जी सुनील साहू जी सुधांशु बघेल जी गोपाल चंद्रवंशी जी मनोज दुबे जी श्रीमती सारणी जी की उपस्तिथि में श्रंद्धाजलि दी गई।