आज रोकाछेका में पशुओं को गौठान में ही रखने का संकल्प लेंगे ग्रामीण सभी गौठानों में चल रही तैयारियां, ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा होगी
DURG:-छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल की सुरक्षा के लिए आयोजित होने वाली रोकाछेका की परंपरा आज सभी गौठानों में आयोजित की जाएगी। सभी गौठानों में इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। गौठानों में ग्रामीण इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने मवेशियों को खरीफ फसल के दौरान गौठान पर ही रखेंगे। इस मौके पर गौठान समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बीते दो दिनों में इस संबंध में विशेष तैयारियां की गई हैं। कलेक्टर डॉण् सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि प्रत्येक गौठान में इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के लिए कहा गया है। इसमें केसीसी के लिए शिविर भी लगाये जाएंगे। पशुचिकित्सा शिविर तथा अलग.अलग गांवों में अलग तरह की आवश्यकताओं के मुताबिक अन्य गतिविधियां की जा सकती हैं। रोकाछेका के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष निर्देश जारी कर दिये गए हैं।