Uncategorized

नरहरपुर विकासखण्ड के नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

नरहरपुर विकासखण्ड के नवीन ग्राम पंचायतों में
उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
कांकेर – विकासखण्ड नरहरपुर के अंतर्गत 05 नवगठित ग्राम पंचायतों कोचवाही, नावडबरी, सारंण्डा, गंवरसिल्ली, हटकाचारामा में और ग्राम पंचायत भनसुली में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, कृषि साख समितियॉ एवं अन्य सहकारी समितियों से जो शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने की इच्छुक हों, से निर्धारित प्रारूप में 30 जून तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कांकेर में आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button