छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली मवेशियांे की रोका-छेका संबंधी तैयारियों की बैठक 

कलेक्टर ने ली मवेशियांे की रोका-छेका संबंधी तैयारियों की बैठक 
19 जून को जिले की हर ग्राम में बैठक
सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का रखें ख्याल – कलेक्टर श्री सिंह
  नारायणपुर 16 जून 2020- जिले में खरीफ फसल बुवाई को ध्यान में रखते हुए और फसल को मवेशियांे से बचाने के लिए रोका-छेका (मवेशियों की खुले में चराई पर रोक) संबंधी तैयारियों की बैठक आज यहां कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी खरीफ की बुवाई को दृष्टिगत रखते हुए मवेशियांे को नियंत्रित करना और उनकी देखभाल करना जरूरी है। ताकि फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिले की हर ग्राम पंचायतों और गौठानों में 19 जून को बैठक का आयोजन किया जाये और स्थानीय पशुपालक यह भी प्रतिज्ञा लें कि वे अपने मवेशियों को खुले में चरने नहीं देगें। ताकि फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। कलेक्टर ने बैठक में ज्यादा लोगों को इक्कठा नहीं होने और सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने पर ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही बैठक स्थल पर हैंडवास की व्यवस्था हो इस बात का भी ध्यान रखा जाये ।
  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाये। ग्राम में आयोजित बैठक में तय बिन्दुओं के बारें में बताया जाये। इस महत्वपूर्ण काम के लिए गौठान समिति, पूर्व सरपंच, महिलाओ का भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संभवत मुख्यमंत्री 20 जून को इसकी समीक्षा कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। बडे़ गांव की बैठकों के फोटो आदि भी लिये जाये। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा अधिकारी को बीमार पशुओं का ईलाज, टीकाकरण और बारिश से पहले व बाद मे संक्रमण से बचाव के लिए कृमिनाशक दवाईया भी देने के निर्देश दिए ।   
  कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि रोका-छेका स्थानीय परम्परा का ध्यान रखते हुए चरवाह आदि की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री सिह ने कहा कि गौठानों में क्या सुविधा होनी चाहिए, इसके मापदंड है। इसलिए मवेशियों के संख्या के हिसाब से पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। गौठानों में बारिश का मौसम को देखते हुए उनके लिए सूखी जगह का भी इन्तजाम हो, ताकि मवेशियों को थोड़ा आराम भी मिल सके, यह भी देख लिया जाये। साथ ही चारा-पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, वनमंडलाधिकारी श्री डी.के.एस. चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग सहित कृषि, पशु चिकित्सा, तहसीलदार जनपद पंचायत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । 

Related Articles

Back to top button