कोंडागाँव पुलिस: ग्राम सलना क्वारेंटाईन सेंटर से फरार व्यक्ति गिरफ्तार

15 जून, 2020/सबका संदेश
कोंडागाँव। थाना विश्रामपुरी क्षेत्रांतर्गत क्वारेंटाईन सेंटर ग्राम सलना से क्वारेंटाईन नियमों का उल्लंघन करते हुए आरोपी विजय कोर्राम पिता देषी राम कोर्राम उम्र 28 वर्ष निवासी कोटलभठ्ठी चौकी दुधावा जिला कांकेर दिनांक 28/05/2020 को फरार हो गया था। जिस संबंध में क्वारेंटाईन सेंटर के अधिकारियों द्वारा थाना विश्रामपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाना विश्रामपुरी में अप.क्र. 29/2020 धारा 188, 269, 270, 271 भा0द0वि0 3 महामारी अधि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव बालाजी राव के द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपी की जल्द पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी विजय कोर्राम को दिनांक 01/06/2020 को ग्राम धुंगियाडीह थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा से पकड़कर आरोपी के परिजनों के माध्यम से बालक आश्रम बासनवाही चौकी दुधावा जिला कांकेर में 14 दिवस तक क्वारेंटाईन में रखा गया, क्वारेंटाईन अवधि समाप्त होने के पश्चात आज दिनांक 15/06/2020 को आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
http://sabkasandesh.com/archives/59436
http://sabkasandesh.com/archives/59430
http://sabkasandesh.com/archives/59417
http://sabkasandesh.com/archives/59404