सांई कालेज में ऑनलाईन कैम्पस इंटरव्यू, 29 का चयन

BHILAI:-साँई कॉलेज सेक्टर 6 के द्वारा लॉकडाउन में ऑनलाईन कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन ओमेगा फाइनेनशियल कंपनी के लिए किया गया। यह ऑनलाईन कैम्पस इंटरव्यू स्नातक अंतिम वर्ष एवं पीजीडीसीए अंतिम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। इस कैम्पस इंटरव्यू में 116 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। यह कैम्पस इंटरव्यू चार चरणों में होगा जिसमें प्रथम चरण में ऑनलाईन असेसमेण्ट के माध्यम से 29 विद्यार्थी चयनित किए गए जिनका द्वितीय चरण में साक्षात्कार ऑनलाईन एवं फोन के माध्यम से कराया गया। साँई कॉलेज का यह प्रयास सभी छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों के द्वारा सराहा गया। कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने कहा कि ,ऐसे कोरोना संक्रमण के समय ऐसे ऑनलाईन कैम्पस से छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और कॉलेज भविष्य में भी ऐसा कैम्पस इंटरव्यू करवाने पर विचार कर रहा है। ऑनलाईन कैम्पस इंटरव्यू के संयोजक सुशील कुमार दुबे सहा.प्राध्यापक (कम्प्यूटर साइंस) थे।