हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पंडितों को मानदेय देने की मांग रखी
BHILAI:-हिन्दू जागरण मंच द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया व माँग पत्र पर संज्ञान की अपील की गई। ज्ञापन में लिखित प्रमुख माँगे इस तरह है कि, विगत 2 माह के लॉक डाउन के दौरान दुर्ग जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजा व सेवा कार्य से जीवन यापन करने वाले विप्र समाज के लोग लगतार बंदी से आर्थिक मंदी की मार से पीडि़त है। राज्य सरकार ऐसे पंडितों को मानदेय राशि प्रदान कर सहयोग करें। ताकि उन्हें भी जीवन यापन में कोई तकलीफ़ न हो। चूंकि पूजा पाठ से अपना जीविकोपार्जन करने वाले मंदिरों के पंडितों की सुध किसी ने नहीं ली अत: ऐसे जरूरत मन्दों की सरकार मदद करे।
दुर्ग जिला के क्वारेन्टाईन सेंटर को निजी समाज सेवी संगठन को सौंपकर मदत ली जा सकती है जिस पर प्रशासनिक अधिकारी को भी नजऱ रखने निर्देशित किया जा सकता है। जिससे सरकार व प्रशासन को ही मदद मिलेगी और जिले के कई समाज सेवी संगठनों को सहयोग का अवसर प्राप्त होगा।
मास्क और गमछे के उपयोग पर कड़े कानून की आवश्कता महसूस की जा रही है। लॉकडाऊन में ढील के बाद से लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उचित रूप से पालन नहीं कर रहें है। जिस वजह से संक्रमण लगातार बढ़ रह है जो चिंता का विषय है। जिस पर नियम कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाये। मदिरा दुकानों में लगने वाली भीड़ किसी अप्रिय घटना को आमंत्रित करते नजऱ आती है जिस पर सरकार तत्काल संज्ञान ले। ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू जागरण मंच के विक्की शर्मा, राजेश विज, भास्कर तिवारी, निलेश स्थापक, इंद्रजीत सिंह, मयंक साहू, विजय शुक्ला प्रमुख से उपस्थिति थे।