कोविड-19 के छह मरीजों के शव लापता होने की आई खबर, BMC ने बताया- क्यों हुआ ऐसा? । The news of missing bodies of six Covid-19 patients in mumbai BMC told Why did this happen | maharashtra – News in Hindi
BMC ने कहा है कि उसने पुलिस के साथ मिलकर प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की है (सांकेतिक फोटो, AP)
बीएमसी (BMC) ने कहा कि पांच मृतक के परिजन (Family Members) को सूचित किया गया है अथवा पुलिस की सहायता से प्रोटोकॉल (Protocol) के अनुसार कार्रवाई की गई.
बीएमसी (BMC) ने कहा कि पांच मृतक के परिजन (Family Members) को सूचित किया गया है अथवा पुलिस की सहायता से प्रोटोकॉल (Protocol) के अनुसार कार्रवाई की गई.
कांदिवली के अस्पताल से गायब हुये बुजुर्ग का शव बोरिवली स्टेशन पर मिला था
बीएमसी ने कहा कि राजावाड़ी अस्पताल से ‘लापता’ एक शव के मामले में जांच जारी है. इसके इतर, मुंबई (Mayor) की मेयर किशोरी पेडनेकर ने पालिका द्वारा संचालित शताब्दी और राजावाड़ी अस्पतालों से दो कोरोना वायरस मरीजों के लापता होने के मामले में जांच का आदेश दिया है.बाहरी इलाके कांदिवली के शताब्दी अस्पताल से हाल ही में 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज लापता हो गए थे. सोमवार रात को उनका शव अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर बोरिवली रेलवे स्टेशन (Borivali Railway Station) के पास मिला था. इसी तरह, घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल से भी कोविड-19 का एक मरीज लापता है.
मुंबई की मेयर ने दिये जांच के आदेश
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मेयर ने बीएमसी प्रशासन (BMC Administration) को दोनों अस्पताल से लापता हुए मरीजों के मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, अन्य विज्ञप्ति में बीएमसी ने अब तक उसके केईएम (KEM), सियोन, ट्रामा सेंटर, नायर, शताब्दी और राजावाड़ी अस्पताल से कोविड-19 मरीजों (Covid-19 Patients) के छह शव लापता होने की खबर का खंडन किया है.
परिजनों के शव लेने में देरी करने और न पहुंचने से हुई ऐसी घटनाएं
इसके मुताबिक, ‘पांच ऐसे मामलों में, मृतक की पहचान की गई और उनके परिजन को सूचित किया गया अथवा पुलिस (Police) की सहायता से प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई.’
विज्ञप्ति के मुताबिक, परिजन की ओर से शव लेने पहुंचने में देरी करने और नहीं पहुंचने के कारण ऐसी घटनाएं हुईं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का फरमान, अस्पताल में कितने बेड खाली इसका लगाना होगा बोर्ड
First published: June 10, 2020, 12:08 AM IST