देश दुनिया

ससुराल पहुंचते ही दुल्हन की हुई मौत, गम में बदला शादी का माहौल

 

सबका संदेस न्यूज़ -झारखंड की राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में 5 जून को सोनी परवीन और नैयर अंसारी का निकाह हुआ था। 5 जून की दोपहर दोनों का निकाह हुआ और विदाई के बाद लड़की अपने ससुराल चली गई। जिसघर में सोनी परवीन की डोली गई थी उसी दिन उसकी जिंदगी का अंत हो गया। एक तरफ जहां लोगों को दोनों की नई जिंदगी की शुरुआत की खुशी थी वहीं, दूसरी ओर खुशी का माहौल मातम में बदल गया। ससुराल पहुंचने के चंद घंटों बाद ही सोनी परवीन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई और कुछ ही घंटों में नई नवेली दुल्हन की मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिय भेजा गया पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द ए खाक किया गया। दुल्हन के पिता ने दुल्हन के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद होने वाली रस्मों के बाद दूध में जहर देकर उनकी मासूम सी बच्ची की जिंदगी का अंत कर दिया।
नरकोपी थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक उनके पास पोस्टमार्टम का रिपोर्ट नहीं आई है। ना ही कोई लिखित शिकायत मृतिका के परिवार वालों की तरफ से दर्ज की गई है। फिलहाल सभी पहलुओं पर शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की जाएगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button