रैपिडकिट की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बावजूद होम क्वारेंटाइन करना गलत – संसद चुन्नीलाल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200606-WA0071.jpg)
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंदसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रैपिडकिट की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बावजूद होम क्वारेंटाइन करना गलत – संसद चुन्नीलाल
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायकों को जबरिया होम क्वारेंटाइन यह जाने से नाराज संसद चुटरीलाल साहू ने प्रशासन पर तानाशाही कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कवारेंटाइन सेंटरों में सुविधा और व्यवस्था देने में यह सरकार नाकाम रही है जिसके कारण सेंटरों में लोग दूसरी बीमारीे की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। उन्होंने सराईपाली के कलेंडा स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में महिला की मौत का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और कहा कि यहां के सेंटर में जुड़वा बच्चे की मां एनीमिया के से पीड़ित थी जानकारी होने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया । क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था से मौत का यह पहला मामला नहीं है गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक स्थित धोबनीघोड़ा के सेंटर में भी 25 वर्षीय एक आठ माह की गर्भवती इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया । धोबनीघोड़ा आर कलेंडा समेत राज्य के लगभग सभी कवारेंटाइन सेंटरो मैं सुरक्षा और व्यवस्था लचर है। सेंटरो में कोई भी लोगों की आवाजाही हो आम कर दिया गया है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है खतरे की आशंका वाली शिकायतें लगातार मिलने से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सेंटरों का निरीक्षण करने जा रहे हैं तो उनके साथ जोर जबरदस्ती की जा रही है उन्होंने बताया कि शिकायत की वास्तविकता देखने के लिए राज्य की पूर्व संसदिय सचिव और भाजपा की जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी के साथ पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा रामलाल चौहान व त्रिलोक चंद पटेल कोविड-19 के कोरोना संक्रमण से बचने के सभी इतिहास उपयोग के साथ कलेंडा पहुंचे थे लेकिन सहयोग करने के बजाएं शासन और प्रशासन के लोगों ने उन्हें वस्तुस्थिति दूर कर दिया रैपिड कीट की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद चारों नेताओं को हम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है यह न्यायोचित नहीं है कहाकी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जब चाहे सेंटरों में जाकर राजनीतिक कर रहे हैं सामूहिक और सार्वजनिक आयोजन कर रहे हैं पुण्य तिथि के मौके पर सैकड़ों लोगों को एकत्र कर रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन करना तो दूर रैपिड टेस्ट भी नहीं कराया जा रहा है इसी का परिणाम बागबाहरा में देखने को मिला है कांग्रेस नेता और उसके संपर्क में आए कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं सेंटर में आने जाने के समय भाजपा नेताओं की तरह उसका भी रैपिड टेस्ट और क्वॉरेंटाइन कराया जाता तो आज इतने लोग संक्रमण से बच जाते
भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100