विश्व पर्यावरण दिवस पर क्वीज का आयोजन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- विश्व पर्यावरण दिवस पर क्वीज का आयोजन
कांकेर मुड़पार/सरोना- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान सभा जन विज्ञान केन्द्र मुड़पार मे पौध रोपण व बच्चो के बीच क्वीज प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। केन्द्र मे महिला समूह छात्र-छात्राओ व शिक्षक वृन्ध के साथ फलदार-छायादार व औषधी पौधा जैैसे नीम,कटहल,जामुन,काजु,मीठा नीम, गिलोए जैसे पौधो का रोपण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करते हुए प्रतिभागियो के बीच पर्यावरण पर आधारित शिक्षक श्री राजेन्द्र आर्ची एवं आरती नेताम द्वारा क्वीज का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियो का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, प्राचार्य आर.के.साहू दुधाव द्वारा पर्यावरण पर अपने उद्बोधन मे अधिक से अधिक पौघ रोपण कर पर्यावरण के हित मे कार्य करने हेतु
जागरूकता प्रदान किया । कार्यक्रम मे जन विज्ञान केन्द्र प्रभारी मुड़पार एल.आर सिन्हा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कोरोना महामारी (कोविड-19) को ध्यान मे रखते हुए सोशल डिस्टेंसिग हैण्ड वाश व सभी को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया महिला समूह के द्वारा ग्राम की गली मे नीम पेड़ का रोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर केन्द्र के कार्यकर्ता विवेक मानिकपुरी,अभिमन्यु कुंवर,अनुपम जोफर,सुनील साहु समूह की छबीला कश्यप,रामकी कुंजाम,वर्षा,सियाबती,पायल, निलेश व संदीप उपस्थित रहे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100