छत्तीसगढ़

फरसगांव: पालको से जबरिया पैसे मांगने की शिकायत पर कवरेज पे पहुंचे पत्रकार को आदेश्वर की महिला प्राचार्य ने दी धमकी

June 04, 2020

कोंडागाँव–पत्रकारों को झूठे मामले में फ़साने और उनके ऊपर आए दिन हमला होना छत्तीसगढ़ में अब आम दुर्घटना हो चली है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत मे कवरेज के दौरान किए जाने वाले मारपीट और जान बूझकर पुलिस केस में फँसाए जाने के खिलाफ पूरा पत्रकार जगत जहाँ एक जुट होकर, पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग को लेकर जगह-जगह के पत्रकार राज्यपाल और मंत्रियों को ज्ञापन दे रहे है तो वही दूसरी ओर कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ बदसलूकी व गाली गलौच कर जान से मारने सहित मार देने व उठवा देने की धमकी थमने का नाम नही ले रही है।

दरसल हम बात कर रहे है आदेश्वर पब्लिक स्कूल फरसगांव की, जहाँ एक स्थानिय पत्रकार भरत कुमार भारद्वाज एक न्यूज की कवरेज करने गये थे। उसी बीच अदेश्वसर पब्लिक स्कूल की फरसगांव प्राचार्या सोनाली पांडेय व स्कूल स्टॉफ़ के द्वारा पत्रकार से अभद्रता पुर्वक बात करते हुए गाली गलौज कर जान से मार देने तथा उठवा देने की धमकी दी गई।

स्कूल प्रबंधन की अनियमित्तताओ को उजागर करने पर रंजिशवस पत्रकार से की बदसलूकी

बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सम्पूर्ण भारत को लॉक डाउन किया गया था, एवं सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को शासन द्वारा किसी भी प्रकार से फीस ना लेने के लिए आदेशित किया गया था। इसी बीच 12 अप्रैल को स्थानीय पत्रकार भारत भारद्वाज को सूचना मिली थी, कि अदेश्वसर पब्लिक स्कूल खुला है व विद्यार्थियों के पालकों को बुला कर फीस वसूल कर रहे है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों से फीस लेकर ही सर्टिफिकेट दिया गया। इसपर जब खबर प्रकाशित हुई तो, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से स्पस्टीकरण मांगा था, जिस पर पुनः अदेश्वसर पब्लिक स्कूल ने 24 अप्रैल को स्कूल खोल कर परिजनों से यह लिखवाया की परिजनों के कहने पर ही स्कूल खोला गया है। की तभी नायब तहसीलदार हार्दिक श्रीवास्तव ने स्कूल पहुँच कर प्राचार्या सोनाली पांडेय व स्कूल स्टॉफ को फटकार लगाई थी व लॉक डाउन के दौरान सासन के दिशा निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया था।
पुनः गुरुवार 04 जून को जब पुनः शिकायत मिलने व बच्चो के पालको से फीस उगाही की जानकारी पर जब मीडियाकर्मी कवरेज पर पहुंचे तो, स्कूल प्राचार्या व स्कूल स्टॉफ ने भारत भारद्वाज को धमकाते हुए, गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित पत्रकार ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाना फरसगांव में लिखित रूप से दी है।

स्कूल संचालक की रहती है मौन स्वीकृति

आदेश्वसर पब्लिक स्कूल फरसगांव के संचालक बसन्त पारख से जब पूंछा गया तो, उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि इसकी मुझे कोई जानकारी नही है। पूर्व में भी इस स्कूल में अनियमितता की शिकायत मिलती रही है, जिस पर स्कूल संचालक मौन चुप्पी साधे रहे । और लॉक डाउन पीरियड में भी धड़ल्ले से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के परिजनों पर दवाब बनाकर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए, मार्च माह तक की फीस वसूल की गई,जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को होने पर भी मामले पर कोई कार्य वाही न करना,स्कूल प्रवबंधन कि ऊंची पहुंच को दर्शाता है।

http://sabkasandesh.com/archives/56122

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button