एचआरडी विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन
BHILAI । वर्तमान समय में कोविड-19 खतरे को देखते हुए यात्राओं पर प्रतिबंध के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन आवश्यक है। आज क्लास रूम प्रशिक्षण का सुचारू संचालन संभव नहीं है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास (एचआरडी) विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्रों की श्रृंखला प्रारम्भ की गई। इन ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में सिक्स थिंकिंग हैट्स पर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। हाईस्पीड फाइबर आप्टिक नेटवर्क कनेक्टिविटि के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन सत्र में सेल-बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग के पूर्व एचओडी के भानूमूर्ती द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके तहत एडवर्ड डी-बोनो की प्रसिद्ध मैनेजमेंट थ्योरी को बड़े ही सरल ढंग से प्रतिभागियों को समझाया गया।