खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, मां की मौत, बेटा बाल-बाल बचा

दुर्ग। पुलगांव थानांतर्गत ग्राम कोटनी-महमरा एनीकेट से शनिवार की दोपहर एक अल्टो कार के अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिरने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र हादसे में बाल-बाल बच गया। मृत महिला झामबती साहू 58 वर्ष पति शंकर लाल साहू ग्राम बोरई की निवासी बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि वो नगपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स के पद पर पदस्थ थी । उसका पुत्र तेज प्रकाश साहू 32 वर्ष प्राथमिक चिकित्सा के बाद अब स्वस्थ है । मां व पुत्र दुर्ग अस्पताल से अपने अल्टो कार क्र. सीजी 08/1486 से एनीकेट के मार्ग से होकर वापस ग्राम बोरई लौट रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ । हादसे के समय पुत्र कार चला रहा था। हादसे की खबर पर हरकत में आई पुलगांव थाना पुलिस ने आसपास की लोगो की मदद से कार में फंसे मां व पुत्र को शिवनाथ नदी से बाहर निकाला । दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सक ने मां को मृत घोषित कर दिया । वही पुत्र की हालत अब सामान्य बताई जा रही है । शिवनाथ नदी में गिरी अल्टो कार को पुलिस क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया । जिसमें पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि कार को नदी से निकालने के दौरान क्रेन भी नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया । समय रहते पुलिस अधिकारियों की सतर्कता काम आई । जिससे क्रेन को नदी में गिरने से बचाया जा सका । हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया है । लेकिन माना जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई होगी। इसलिए अनियंत्रित होकर सीधे नदी में गिर गई। बताया गया है कि कार एनीकेट के राइट साईड में गिरी है। मां-बेटे कोटनी से महमरा की ओर जा रहे थे। ऐसी स्थिति में कार को लेफ्ट साईड में गिरने की संभावना ज्यादा होती है । लेकिन कार राईट साइड में गिरी है। इससे पुलिस भी हैरान है। बहरहाल पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच पर लिया है।

Related Articles

Back to top button