देश दुनिया

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए नए ITR फॉर्म्स, जानें क्या हुए बदलाव?- Income tax department issues new ITR forms CBDT notifies Income Tax Return forms 1 to 7 for AY 2020-21 | business – News in Hindi

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए नए ITR फॉर्म्स, जानें क्या हुए बदलाव?

असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए जारी हुए नए ITR फॉर्म्स

एक अधिसूचना में, वित्त मंत्रालय ने ITR 1 (सहज), ITR 2, ITR 3, ITR 4 (सुगम), ITR 5, ITR 6, ITR 7 और ITR V फॉर्म जारी किए.

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए नए ITR फॉर्म्स जारी कर दिए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स 1 से 7 को नोटिफाई कर दिया है. एक अधिसूचना में, वित्त मंत्रालय ने ITR 1 (सहज), ITR 2, ITR 3, ITR 4 (सुगम), ITR 5, ITR 6, ITR 7 और ITR V फॉर्म जारी किए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इनकम टैक्स नियमों में किए गए बदलाव को शामिल करने के लिए ITR फॉर्म 1 और ITR फॉर्म 4 को वापस ले लिया था. आपको बता दें कि नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए आईटीआर-1 फॉर्म भरना होता है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 1:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button