दो माह बाद भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर लौटने जा रही है रौनक फिर रुकेग यहां कई एक्सप्रेस ट्रेन:
भिलाई। कोरोना के कारण देशभर में लॉकउाउन के कारण प्रभावित रेल सेवा एक जून से शुरू हो रही है। रेलवे द्वारा विभिन्न रूटों पर 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं। खास बात यह है इनमें से तीन ट्रेने दुर्ग भिलाई रायपुर व बिलासपुर होते हुए जाएंगे। इनमें मुंबई हावड़ा स्पेशल, अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल व रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर दो माह के बाद कोई ट्रेन रुकेगी और इसमें से यात्री भी उतरेंगे। ट्रेन नंबर 02833-02834 अहमदाबाद हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर दिया गया है।
एक जून से पूरे भारतीय रेलवे में 200 ट्रेनें (100 जोड़ी) स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिसमें से तीन ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल प्रतिदिन रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर 12:35 बजे पहुंचकर 12:37 बजे छूटेगी तिल्दा नेवरा स्टेशन पर 12:56 बजे पहुंचकर 12:58 बजे छूटेगी रायपुर स्टेशन पर 13:35 बजे पहुंचकर 13:45 बजे छूटेगी भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 14:11 बजे दुर्ग स्टेशन पर 14:35 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल दुर्ग स्टेशन पर 22:10 बजे भिलाई पावर हाउस 22:26 बजे रायपुर स्टेशन 22:55 बजे तिल्दा नेवरा 23:38 बजे भाटापारा 00:03बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा मुंबई स्पेशल प्रतिदिन भाटापारा 8:10 बजे रायपुर 09:05 बजे दुर्ग 10:05 बजे पहुंचेगी गाड़ी संख्या 02809 मुंबई हावड़ा स्टेशन प्रतिदिन दुर्ग 15:20 बजे रायपुर 16:00 बजे भाटापारा 17:00 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन भाटापारा 9:30 बजे तिल्दा नेवरा 9:51 बजे रायपुर 10:25 बजे दुर्ग 11:20 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02070 शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन दुर्ग 17:05 बजे रायपुर 17:45 बजे तिल्दा नेवरा 18:25 बजे भाटापारा 18:48 बजे पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।