Uncategorized

आज विधानसभा चुनाव का मतगणना सभी तैयारियां पूर्ण

शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर रहेगी धारा 144 लागू, राउंडवार घोषित किए जाएंगे परिणाम, मतगणना स्थल पर केवल पासधारियों को ही मिलेगा प्रवेश

दुर्ग। देश में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती आज होने जा रही है। इसी तारतम्य में 11 दिसंबर को शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में जिले के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होगाा लेकिन इस बार चुनाव नतीजे जानने के लिए लोगों इंतजार करना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग ने पहली बार ऐसी व्यवस्था दी है कि नतीजे की अधिकृत घोषणा के बिना आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर गोपनीयता के लिहाज से धारा 128 लागू रहेगा। जिसके तहत घोषणा के पहले आंकड़े जारी करने पर 3 माह कारावास के साथ जुर्माना का प्रावधान है। इसके पहले अधिकृत घोषणा बाद में होती थी पर लोगों को हार-जीत का पता चल जाता था। मतगणना स्थल परिसर से 300 मीटर के दायरे में सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू रहेगी। इसके तहत दायरे में कोई भी जुलूस, सभा, सम्मेलन नहीं किया जा सकेगी। मतगणना स्थल पर केवल 3 अधिकारियों को मोबाइल ले जाने की छूट रहेगी। इनमें आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शामिल हैं। इनके अलावा मीडिया से जुड़े लोगों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने दिया जाएगा। मतगणना के दौरान अब हर राउंड की काउंटिंग के बाद उसका परिणाम भी घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशी को बकायदा रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर के साथ टेबुलेशन चार्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू होगी। कांग्रेस ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए निर्वाचन आयोग से हर राउंड की गणना के बाद फॉर्म 17-सी-2 व रिजल्ट के डिक्लेरेशन के बिना आगे गणना नहीं कराए जाने की मांग रखी थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था दी है। एजेंट मतगणना के दौरान टेबल नहीं बदल पाएंगे। ऐसा किया गया तो उनका प्रवेश पास रद्द कर कार्रवाई की जाएगी। एजेंट का विधानसभा की पहचान हो सकेंगे इसलिए हर विधानसभा के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी किए गए है।

Related Articles

Back to top button