मरवाही पुलिस के द्वारा घर जा कर बच्चे प्रोत्साहित कर मनाया जन्मदिन
संवाददाता :प्रयास कैवर्त/चन्द्र सेन पाटस्कर
मरवाही पुलिस के द्वारा घर जा कर बच्चे प्रोत्साहित कर मनाया जन्मदिन
गौरेला पेन्ड्रा मरवाहीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
आज मरवाही पुलिस के द्वारा बच्चे के जन्मदिन पर घर जाकर के बच्चे से केक कटा करके प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया ।
बच्चे का जन्मदिन 28/ 5 /2020 को था लेकिन लॉक डाउन की वजह से बच्चे ने अपना जन्मदिन नहीं मना पाया था । जिसकी जानकारी पुलिस विभाग को लगी तो थाना प्रभारी मरवाही सुनील कुर्रे, आरक्षक सतपुरान जांगड़े, प्रधान आरक्षक पाठक जी के द्वारा सुबह 10 बजे खुद घर जा आकर बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए खुद ही बैलून और रिबन लगाकर सजाए और बच्चे से केक कटा कर बच्चे का उत्साह बढ़ाया।बच्चा भी स्वयं अपने बीच पुलिस अधिकारी को पाकर काफी प्रसन्न हुआ और पुलिस विभाग को भी सरप्राइस देते हुए पुलिस का ड्रेस पहन कर केक काटा । और बड़े हो कर पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की ।
मरवाही पुलिस का यह सराहनीय प्रयास से छेत्र में चारो तरफ से उनकी प्रशंसा की जा रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100