निगम आयुक्त रघुवंशी ने आठ अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, दो अभियंताओं को मिला अतिरिक्त चार्ज

BHILAI। निगम आयुक्त ऋृतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में कार्यरत आठ अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने की दृष्टिकोण से किया गया है, साथ ही दो अभियंताओं को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है! दो अभियंताओं को अतिरिक्त चार्ज जारी आदेश के तहत अनिल सिंह सहायक अभियंता को जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के साथ-साथ वाहन शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, प्रमोद साहू सहायक अभियंता को प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों के साथ-साथ जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के विभागीय कार्यों को करने आदेशित किया गया!
आठ अभियंताओं को नवीन पदस्थापना भिलाई निगम में कार्यरत 8 अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए संजय अग्रवाल सहायक अभियंता को वाहन शाखा से जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, केके गुप्ता सहायक अभियंता को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6, प्रिया खैरवार उप अभियंता को जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 से जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर, श्वेता वर्मा उप अभियंता को जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6, रीमा हुमने उप अभियंता को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर, शंकर सुमन मरकाम उप अभियंता को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर के जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, आलोक पसीने उप अभियंता को मदर टैरेसा नगर जोन क्रमांक 3 से जोन क्रमांक एक नेहरू नगर तथा सिद्धार्थ साहू उप अभियंता को प्रधानमंत्री आवास योजना से हटाकर भवन अनुज्ञा शाखा में पदस्थ किया गया!