देश दुनिया

हर 12 डिजिट का नंबर नहीं होता Aadhaar, mAadhaar ऐप से ऐसे करें वेरिफाई- Not every 12-digit number is Aadhaa Verify any presented Aadhaar from mAadhaar app | business – News in Hindi

हर 12 डिजिट वाला नंबर नहीं होता Aadhaar, mAadhaar ऐप से ऐसे करें वेरिफाई

mAadhaar ऐप से ऐसे करें वेरिफाई

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है. आप uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाकर उनके पास मौजूद 12 डिजिट वाले नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं कि वह वाकई आधार नंबर है या नहीं.

नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में उभरा है. आधार कार्ड में सबसे महत्‍वपूर्ण आपका आधार नंबर होता है. लेकिन आपको यह भी पता होना जरूरी है कि आपके पास मौजूद 12 डिजिट वाला आधार नंबर है या नहीं. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है.  आप  uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाकर उनके पास मौजूद 12 डिजिट वाले नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं कि वह वाकई आधार नंबर है या नहीं.

Aadhaar नंबर वेरिफिकेशन
>> 12 डिजिट वाले नंबर को वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना होगा
>> ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्‍शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें.>> अब नए खुले पेज पर निर्धारित स्‍पेस में अपना आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्‍योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें.
>> वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर वाकई आधार नंबर है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा. साथ ही वेरिफकेशन के पूरा होने का मैसेज भी शो होगा.

ये भी पढ़ें- सरकार के एक फैसले से चीन समेत इन देशों को होगा नुकसान, जानें क्या है मामला?

QR कोड से भी वेरिफाई करें Aadhaar
सबसे पहले, आपको mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो इसमें QR कोड स्कैन कर किसी भी मौजूदा आधार कार्ड को वेरिफाई करने का विकल्प दिखाई देगा. इसके जरिए QR कोड को स्कैन कर आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं. पिछले दिनों यूआईडीएआई ने पुराने ऐप को अनइंस्टाल कर नए ऐप को इंस्टाल करने को कहा था. ये ऐप गूगल प्ले और IOS के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस मोबाइल ऐप में आधार से संबंधित कई सेवाएं दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- आज से इस स्कीम में नहीं कर सकेंगे निवेश, इस वजह से सरकार कर रही है बंद

1 जून से बदल रहे हैं रेलवे-राशन कार्ड और फ्लाइट्स से जुड़े कई नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर

कोरोना संकट के बीच निवेशकों ने यहां की जमकर कमाई, मिला 46% तक का मोटा रिटर्न, अभी है मौका

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 28, 2020, 12:37 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button