युवा सरपंच श्याम मसराम ने ग्राम पंचायत बैरख के समस्त शासकीय भवन को किया जा रहा है सेनेटाइज देखिए रिपोर्ट..
कवर्धा/बोड़ला कोरोना वायरस के संक्रमण से पंचायत वासियों को बचाने के लिए ग्राम पंचायत बैरख के सरपंच श्याम मसराम के द्वारा आज पूरे पंचायत में सेनेटाइज कराई जा रही हैं। बैरख पंचायत में आने वाले सभी आश्रित गांवों के आंगनबाड़ी, स्कूल , सरकारी भवनों के आसपास को सेनेटाइज किया जा रहा है पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है
साथ ही दुर्भाग्य की बात भी है कि कवर्धा जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने से वनांचल के लोग बहुत ही डरे सहमे हुए है। स्थिति बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। गांव के स्थानीय स्थानों के साथ ही घरों में भी साफ सफाई, बाहर निकलने पर मुंह और नाक को मुखौटे या गमछा से ढ़कने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बार बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिससे हर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहा है और स्वस्थ रह रहा है। कोविद 19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार भी हर मोर्चे पर डटी हुई है। दोनों सरकारें जनता के हितों को देखते हुए बहुत ही सक्रियता के साथ सराहनीय कार्य कर रही हैं।
(श्याम मसराम सरपंच ग्राम पंचायत बैरख)
जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला/चिल्फ़ी