छत्तीसगढ़

झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि, कलेक्टर संग अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का रखा मौन

सबका संदेश, कोण्डागांव, 25 मई 2020- कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित झीरम घाटी शहीद श्रद्धाजंलि दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम एवं उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने आज ही के दिन झीरम घाटी में हुए नक्सल हमले में शहीद प्रदेश के दिवंगत नेताओं एवं पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं दिवंगत लोगों को नमन करते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इस दिन हमने हमारे प्रदेश एवं देश के कई प्रतिभावान लोगों को खो दिया था। हमारे जिले में अतिवादी शक्तियों का प्रभाव बहुत कम है यहां पर पिछले कुछ सालों में कई व्यक्ति मुख्य धारा से जुड़ने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हमें इनको प्रोत्साहित कर इनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अतिवादी शक्तियां जो लोगो को बहका कर गलत रास्तों पर ले जा रहे हैं उनसे केवल बंदूकों के दम पर विजय नही पायी जा सकती है वे सभी हमारे भाई-बहन ही है, आवश्यकता है उन्हें समझाकर तथा शिक्षित कर रोजगार के माध्यमों से जोड़ सही मार्ग पर आने को प्रेरित करने की ताकि वे स्वयं अतिवादी ताकतों का साथ छोड़ हमारे साथ प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनें। इसके लिए सभी प्रशासनिक कर्मचारियों को अपने दायित्व का निर्वहन करें जिससे लोगों में स्वतः आगे बढ़ने की तमन्ना पैदा हो। इस दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम अपने अच्छे कार्यों से लोगों को लाभान्वित कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डी एन कश्यप, डीएफओ उत्तम गुप्ता, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी सहित जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button