छत्तीसगढ़

धर्मनगरी डोंगरगढ में भी कोरोना का काला अध्याय शुरू

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

धर्मनगरी डोंगरगढ में भी कोरोना का काला अध्याय शुरू

डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर मिला कोरोना पॉजिटिव

सरकारी अस्पताल में नहीं है टेस्ट किट, लगभग 200 से 250 लोग आये है संपर्क में

*वन विभाग सहित सभी शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी आये थे संपर्क में*

*वन विभाग सहित तहसील कार्यालय भी पूरी तरह बंद*

*देवेन्द्र गोरले*

*डोंगरगढ*- छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ में कल सुबह एक पाजीटिव केस मिलने के बाद जहां एक ओर प्रशासन में हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी ओर कोरोना का काला अध्याय भी शुरू हो गया। प्रशासन ने डोंगरगढ़ को कुछ छूट के साथ पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। चूंकि कल सुबह तक इस बात की भनक दुकानदारों व आम जनता को नहीं थी इसलिए दुकानदारों ने अपनी दुकानें रोजाना की तरह खोल रखी थी लेकिन अचानक पुलिस बल व मुनादी के माध्यम से आनन फानन में सभी दुकानों को बंद करवाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ड्राइवर नाकापारा निवासी है इसलिए ड्राइवर के घर सहित आसपास के सभी घरों को आइसोलेट किया गया है। चूंकि पूर्व में ड्राइवर वन विभाग की गाड़ी चलाता था और रोजाना उसका वन विभाग के कार्यालय में आना जाना लगा रहता था इसलिए बड़ी मात्रा में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य शासकीय विभागों के लगभग 200 से 250 अधिकारी कर्मचारी संपर्क में आने की खबर निकलकर आ रही है। जिसके चलते वन विभाग सहित तहसील कार्यालय भी पूरी तरह बंद है।

*सरकारी अस्पताल में नहीं थी टेस्ट किट*- इधर ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव की खबर जब कल डोंगरगढ शहर में आग की तरह फैली तो जो-जो लोग उसके संपर्क में आये थे वो घबराकर अस्पताल के चक्कर काटने लगे लेकिन अस्पताल जाने पर पता चला कि वहाँ टेस्ट किट ही नहीं है कल आयेगी तो अब जांच कैसे होगी। अब उन्हें स्वंम होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई थी।सूत्रों की माने तो डोंगरगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कुछ कर्मचारी भी ड्राइवर के संपर्क में आये हैं।

*एक ही कलेक्टर के दो आदेश दुकानदार असमंजस में*- डोंगरगढ के कन्टेनमेट जोन में आने के बाद कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के द्वारा एक ही दिन में दो आदेश जारी किए गए जिसमें एक आदेश क्रमांक 3513 जारी किया गया जिसके तहत किराना दुकानों, फल मार्केट, दूध डेयरी, मटन मार्केट, मेडिकल, पेट्रोल पंप व अस्पताल को खुले रखने की छूट दी गई लेकिन कल ही दूसरा आदेश क्रमांक 3514 जारी हुआ जिसमें केवल

 

मेडिकल, पेट्रोल पंप व अस्पताल को ही खोलने की छूट दी गई जिससे दुकानदारों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई जबकि दोपहर लगभग 1 बजे नगर पालिका की ओर से एलाउंसमेंट कराया गया जिसमें केवल मेडिकल व अस्पताल को खुले रखने की बात कही गई लेकिन शाम होते होते एक कलेक्टर के दो आदेश जारी हो गए। 24 घण्टे के अंदर बदलने वाले दो आदेश से दुकानदार भी कन्फ्यूज हो गए और आखिरकार दुकानदारों ने

 

 

अपनी दुकाने खोल ली जिनमें से किराना दुकानों, फल मार्केट, दूध डेयरी,मेडिकल, पेट्रोल पंप व अस्पतालों को छोड़कर सभी दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करवाया गया किन्तु एक ही दिन में दो आदेश जारी होने से नगर में चर्चा का विषय बन गया है कुछ ने तो यहां तक कहा कि शायद कलेक्टर साहब अपनी

 

एक्टिंग का नमूना शासकीय कार्यों में भी दिखाना चाहते हैं जैसे डबल रोल वाली पिक्चर कर रहे हो यानी 3513 भी 3514 भी मान्य है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button