Uncategorized

टवीनसिटी को लोगों ने शहीद परिवार और सैनिकों के नाम लिखी चि_ी

भिलाई।  टवीनसिटी के लोगों ने सुपेला घडी चौक पर सैनिकों और शहीद परिवार के नाम चि_ी लिखकर ट्विनसिटी के लोगों ने पुलवामा के वीर शहीदों के परिजनों को यह बताने की कोशिश किये कि इस दु:ख की घड़ी में पूरा देश उनका साथ है। मंगलवार को सुबह से ही शपथ फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को पोस्टकार्ड बांटकर सैनिकों के नाम चि_ी लिखवाई। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान यहां पहुंचे और उन्होंने भी खत लिखकर कहा कि हम देश की सेना के साथ खड़े हैं।साथ ही लोगों ने सीमा पर तैनात सैनिकों के नाम भी खत लिखा कि वे बार्डर पर हैं इसलिए हमारा देश सुरक्षित है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। ऐसे में आम से लेकर खास तक सभी अपने-अपने तरीके से शहादत को नमन कर रहे हैं। सिविक सेंटर अर्जुन रथ पार्क, सेक्टर 9 चौक से लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में कैंडल मार्च और रैली निकाली जा रही है।

Related Articles

Back to top button