बिलासपुर जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से , जिले में दहशत का माहौल
रवि शंकर
जिला — गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ – बिलासपुर जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से , जिले में दहशत का माहौल
बिलासपुर– श्रमिकों के प्रदेश वापसी के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। आज देर शाम बिलासपुर जिले में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें चार तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं तो और एक मरीज मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है। ये सभी बाहर से लौटे श्रमिक हैं, जो क्वारन्टीन सेंटर में थे, इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो आज पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच गई है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में आज 14 नए कोरोना मरीज मिले। आज सुबह राजनांदगांव में 1, दोपहर को सरगुजा जिले में 1, रायगढ़ जिले में 3, बालोद जिले में 2 एवं बलौदाबाजार में 2 कोरोना
पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। देर शाम बिलासपुर के तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्र से 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनकी हॉस्पिटल में भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100