UP के बाद दिल्ली में कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार से मांगी 300 बसें चलाने की अनुमति – migrants workers after UP Bus politics start in delhi Congress asks permission from Kejriwal government to run 300 buses nodrss | delhi-ncr – News in Hindi


दिल्ली कांग्रेस प्रवासी मजदूरों के लिए 300 बसें चलाना चाहती है.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने इससे पहले एक वीडियो शेयर कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा था. इस वीडियो में चौधरी ने आरोप लगाया था कि प्रवासी मजदूरों से बसों में भेजने के नाम पर 4-4 हजार रुपये लिए गए हैं.
दिल्ली कांग्रेस 300 बसें चलाने की अनुमति मांगी
बता दें कि 24 घंटे पहले ही चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में चौधरी ने आरोप लगाया था कि प्रवासी मजदूरों से बसों में भेजने के नाम पर 4-4 हजार रुपये लिए गए हैं. इस वीडियो के जरिए चौधरी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था.
श्रीमान मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी दिल्ली कांग्रेस प्रवासी मज़दूरों के लिए 300 बसें दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों से चलाना चाहती है जिनका ख़र्च दिल्ली कांग्रेस वहन करेगी ।
नियमों का पालन करते हुए और सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं के तहत आप हमें 300 बसें चलाने की अनुमती दें । pic.twitter.com/NKKvdvuDrq— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 19, 2020
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले ही वह तब चर्चा में आए थे जब राहुल गांधी के साथ वह दिल्ली के सुखदेव विहार में प्रवासी मजदूरों से मिलने चले गए. दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन नियम तोड़ने के आरोप में घर में ही डिटेन किया था. बाद में उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई. हालांकि बाद में थाना से ही उनको जमानत मिल गई.
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि अनिल चौधरी प्रवासी मजदूरों को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर बिना इजाजत के इकट्ठा हो गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. साथ ही कई मजदूरों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. अनिल चौधरी का कहना है कि हमे कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जा रहे प्रवासी मजदूरों की मदद करें, जो मैं कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें:
एक्सपर्ट बोले- इतना आसान नहीं है कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाना, दवा पर है काम जारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 4:29 PM IST