देश दुनिया

प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को करेंगे मन की बात, इसी दिन खत्म होगा Lockdown 4.0 – Prime Minister Modi to Mann Ki Baat on 31 May, Lockdown 4.0 will end on this day | nation – News in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को करेंगे मन की बात, इसी दिन खत्म होगा Lockdown 4.0

प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को करेंगे मन की बात

लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. बताया जाता है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात भी करेंगे.

नई दिल्ली. देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत आज से कर दी गई है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. बताया जाता है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात भी करेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस दिन मन की बात के जरिए कोरोना पर देश की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मन की बात करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप और माइ जीओवी पर सुझाव मांगे हैं. बता दें कि इसी दिन लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आगे की रणनीति के लिए सुझाव भी मांगे हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कभी भी देश को लेकर कोई बड़ा फैसला करना होता है उस वक्त देश के नागरिकों से सुझाव मांगते हैं. अगर आप भी मन की बात में अपना सुझाव देना चाहते हैं तो 1800-11-7800 नंबर पर अपनी बात रख सकते हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 9:13 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button