Lockdown 4.0: अब रेड जोन में भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं मोबाइल, टीवी, फ्रिज- lockdown 4 relief for e-commerce firms as deliveries can resume in red zones | business – News in Hindi


लॉकडाउन-3 में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री पर तीनों जोन में पाबंदी थी.
गृह मंत्रालय ने रेड जोन में गैर-जरूरी सामानों (Non-essential goods) की डिलिवरी की अनुमति दी है. अब रेड जोन में होने के बावजूद आप ई-कॉमर्स कंपनियों से टीवी, फ्रिज और एसी जैसे सामान ऑर्डर कर सकते हैं.
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के चौथे चरण में विशेष तौर पर प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां खोलने की अनुमति दे दी है. 18 मई से शुरू हुई लॉकडाउन-4 में ई-कॉमर्स को और ज्यादा राहत दी गई है. गृह मंत्रालय ने रेड जोन में गैर-जरूरी सामानों (Non-essential goods) की डिलिवरी की अनुमति दी है. अब रेड जोन में होने के बावजूद आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से टीवी, फ्रिज और एसी जैसे सामान ऑर्डर कर सकते हैं. बता दें कि लॉकडाउन-3 में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री पर तीनों जोन में पाबंदी थी.
लॉकडाउन-4 में तीनों जोनों- ग्रीन, ऑरेंज और रेड, में ई-कॉमर्स को जरूरी और गैर-जरूरी सामानों को बेचने की इजाजत दी गई है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में जरूरी और गैर-जरूरी में किसी भी तरह के सामान को बेचने की इजाजत नहीं मिली है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 8:23 AM IST